Tap to Read ➤

RR vs PBKS : बटलर ने रचा इतिहास, ऐसा काम करने वाले पहले बल्लेबाज बने

बटलर 16 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए।
Rahul Singh
पंजाब किंग्स के खिलाफ जोस बटलर 16 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी के साथ बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इतिहास रच दिया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ जोस बटलर 16 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी के साथ बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इतिहास रच दिया है।
बटलर राजस्थान के लिए किसी एक सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बीते 14 सीजन में राजस्तान रॉयल्स का एक भी बल्लेबाज 600 रन के आंकड़ तक नहीं पहुंच पाया था।
बटलर से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम था। रहाणे ने 2012 में इस टीम के लिए सबसे अधिक 560 रन बनाए थे।
बटलर 618 रनों पर पहुंच गए हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। बटलर ने इस सीजन खेले 11 मैचों में तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।