Tap to Read ➤

मिलिए 'पैसों की पूजा' करने वाली IAS से

IAS पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है।
Vishwanath Saini
छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपए जांच एजेंसी को मिले हैं।
पूजा पहले प्रयास में 21 साल 7 दिन में उम्र में आईएएस बन गई थीं।
झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल अभी खान सचिव पद पर हैं।
जांच अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीन मंगाई और कैश की गिनती की।
बिहार के मधुबनी स्थित घर से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है।
झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले के वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं।
IAS पति से तलाक लेकर पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से रचाई दूसरी शादी
धनबाद में भी कई जगहों पर टीम तलाशी ले रही है।