Tap to Read ➤

SRH vs RCB: प्लेऑफ के लिए अहम मैच में ऐसी होगी संभावित XI, ड्रीम11

आईपीएल के 54वें मुकाबले में SRH और RCB के बीच मैच होगा। ये प्लेऑफ के लिए बहुत अहम मैच है क्योंकि चैलेंजर्स 11 मैच में 6 जीत दर्ज कर चुके हैं। हैदराबाद की टीम 10 में 5 जीत हासिल कर चुकी है।
Antriksh Singh
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली होंगे। कोहली ने ओपनिंग में जो धीमापन दिखाया है वह क्या इस मैच में ठीक हो पाएगा, यह देखने के लिए फैंस में उत्सुकता है।
मीडिल ऑर्डर कैसा होगा
यहां पर ग्लेन मैक्सवेल होंगे जो अभी तक खास नहीं कर सके हैं। उनके साथ रजत पाटीदार और महिपाल लोरमोर होंगे। महिपाल ने पिछले मुकाबले में काफी अच्छी पारी खेली थी।
निचला मध्य क्रम
दिनेश कार्तिक इस क्रम पर एक बार से फॉर्म में आ गए हैं। शाहबाज अहमद बहुत अहम होंगे और फिर वानिंदु हसरंगा भी होंगे।
निचला क्रम-
यहां पर हर्षल पटेल को पिछले मैच में 3 विकेट मिल चुके हैं। जोश हेजलवुड बड़े ओवरसीज प्लेयर हैं लेकिन मोहम्मद सिराज इतने साधारण लगेंगे इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
सनराइजर्स हैदराबाद- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर केन विलियमस और अभिषेक शर्मा होंगे जिन्होंने पिछले मैच में बुरी तरह असफलता हासिल की। हैदराबाद की ओपनिंग अभी तक सीजन में विफल रही है।
मीडिल ऑर्डर कैसा होगा
राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम और निकोलस पूरन यहां पर बेजोड़ हैं। पूरन सबसे प्रभावी हैं जिन्होंने पिछले मैचों में धुआंधार अर्शशतक लगाए लेकिन जीत नहीं दिला सके।
लोअर मीडिल ऑर्डर
यहां श्रेयस गोपाल या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। उनके साथ शशांक सिंह होंगे। सीन एबॉट या मार्को येन्सन में कोई एक खेलेगा।
लोअर ऑर्डर- गेंदबाजी
यहां पर उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े बॉलर हैं। यह बॉलिंग अटैक हमेशा उम्मीदें जगाता है लेकिन एकसाथ प्रदर्शन करने में नाकाम रहता है।
ड्रीम 11 टीम 1
1 फाफ डु प्लेसिस, 2 अभिषेक शर्मा, 3 रजत पाटीदार, 4 महिपाल लोमरोर, 5 निकोलस पूरन, 6 दिनेश कार्तिक, 7 वनिन्दु हसरंगा, 8 हर्षल पटेल, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेजलवुड, 11 मोहम्मद सिराज

कप्तान: फाफ डु प्लेसिस, उप-कप्तान: निकोलस पूरन, विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
ड्रीम 11 टीम 2
1 फाफ डु प्लेसिस, 2 विराट कोहली, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 रजत पाटीदार, 5 एडेन मारक्रम, 6 दिनेश कार्तिक, 7 वनिन्दु हसरंगा, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 जोश हेजलवुड, 10 उमरान मलिक, 11 मोहम्मद सिराज।
कप्तान: फाफ डु प्लेसिस, उप-कप्तान: एडेन मार्कराम, विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक।