SRH vs GT: हैदराबाद के सामने तेवतिया का खौफ, संभावित XI, ड्रीम11
IPL 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। गुजरात की टीम अभी तक हारी नहीं है जबकि हैदराबाद ने भी पिछला मैच जीता है।
सनराइजर्स हैदराबाद- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर युवा अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी होगी। चेन्नई के खिलाफ शर्मा ने 50 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। हालांकि विलियमसन ने एक बेहद धीमी पारी खेली थी। उनको पॉजिटिव स्टाइल अपनाना होगा।
मीडिल ऑर्डर-
यहां पर कुछ अच्छे बल्लेबाज दिख जाएंगे जिनमें राहुल त्रिपाठी का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले मैच में 15 गेंदों पर 39 रन ठोक दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन और एडन मार्करम बढ़िया ओवरसीज विकल्प हैं।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
यहां पर शशांक सिंह के साथ वाशिंगटन सुंदर बहुत अहम होंगे। सुंदर बहुत तेज क्रिकेट भी खेल सकते हैं। ऐसा उन्होंने साबित किया है। वे बढ़िया ऑलराउंडर हैं।
हैदराबाद की गेंदबाजी बढ़िया है क्योंकि यहां पर भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। मार्को येन्सन जैसे भरोसमेंद युवा बाए हाथ के बॉलर हैं। केवल उमरान मलिक की गति प्रभावित करती है पर वे खर्चीले ही साबित हुए हैं।
गेंदबाजी-
गुजरात तीनों मैच जीत चुका है क्योंकि ओपनर शुबमन गिल अलग लेवल पर खेल रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 96 रनों की पारी खेली थी। मैथ्यू वेड उनका साथ देंगे।
गुजरात टाइटंस- ओपनिंग जोड़ी
20 साल के साई सुदर्शन पिछले मैच में प्रभावित करके नंबर 3 पर फिर दिखाई देंगे। कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर भी बड़े हिटर हैं।
मीडिल ऑर्डर-
यहां राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर और राशिद खान जैसे हिटर देखने को मिलेंगे। तेवतिया ने पिछले मैच में आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़े थे। तेवतिया का खौफ अब गेंदबाजों पर देखा जा सकता है।
लोअर मीडिल ऑर्डर/ ऑलराउंडर
सुपरफास्ट लॉकी फर्ग्युसन, सीम के बादशाह मोहम्मद शमी और युवा दर्शन नालकंडे के रूप में तेज गेंदबाजी अच्छी दिखती है।