Tap to Read ➤

RR vs RCB: फाइनल में जाने के लिए 'रॉयल' मुकाबला, संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ने का मौका मिलेगा। आरसीबी जीत और आरआर हार के साथ इस मैच में आ रहे हैं।
Antriksh Singh
RCB- ओपनिंग जोड़ी
पिछले मैच में विराट कोहली फिर धीमी और छोटी पारी खेलते दिखे और फाफ डु प्लेसिस जीरो पर आउट हुए थे। इस मैच में यही अनुभवी ओपनिंग जोड़ी होगी और उनसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मीडिल ऑर्डर-
यहां हर ओर रजत पाटीदार की चर्चा है जिन्होंने एलिमिनेटर मैच में चमत्कारिक शतक लगाया है। ग्लेन मैक्लवेल पर भी इस ऑर्डर में नजरें रहेंगी। महीपाल लोरमोर भी इसी क्रम पर नजर आएंगे। आरसीबी की बैटिंग फिलहाल अच्छी लग रही है।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
इस क्रम पर दिनेश कार्तिक सुपरस्टार हैं जिन्होंने पिछले मैच में एक अच्छी नाबाद पारी खेलकर पाटीदार का साथ निभाया था। शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा भी यहां पर होंगे।
RCB- बॉलिंग
यहां पर हर्षल पटेल जैसे पिछले मैच का स्टार, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज दिखेंगे। केवल सिराज ही कमजोर कड़ी साबित हुए हैं वर्ना आरसीबी के पास एक बढ़िया गेंदबाजी यूनिट है।
RR- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर जोस बटलर बॉस हैं जिन्होंने पिछले मैच में बड़ा अर्धशतक लगाया था लेकिन यशस्वी का उनका साथ निभाना होगा। ये दोनों अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन एक साथ नहीं चल पाते हैं। देखना होगा इस मैच में क्या होगा।
मीडिल ऑर्डर-
यहां पर कप्तान संजू सैमसन होंगे जो पिछले मैच में बढ़िया पारी को अंजाम नहीं दे पाए थे। उनके साथ देवदत्त पडिक्कल भी होंगे जो प्रतियोगिता में पहचान बढ़ाने में चूकते रहे हैं।
लोअर मीडिल ऑर्डर
यहां पर शिमरोन हेटमायर सबसे अहम हैं। आर अश्विन भी बैटिंग कर पा रहे हैं। यह क्रम अच्छा दिखाई देता है।
RR- गेंदबाजी
बॉलिंग में यहां ट्रेंट बोल्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा महंगे बिकने के बाद भी वह जादू नहीं दिखा पा रहे हैं। एक और बॉलर ओबेड मैकॉय होंगे। इनके साथ युजवेंद्र चहल ही सबसे मुख्य हथियार होंगे।