IPL 2022: हर्षल के बिना कैसे DC का सामना करेगी RCB, संभावित प्लेइंग 11
IPL के 15वें सीजन का 27वां मैच वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम के बीच खेला जायेगा, जहां पर RCB की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं पर DC की टीम लय बरकरार रखने उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक 4 मैच खेलकर यहां पहंची है, जहां पर उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर लय हासिल की है।
दिल्ली और आरसीबी के बीच अब तक 26 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें 10 बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल की तो वहीं पर आरसीबी ने 16 बार फतेह हासिल की है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के लिये डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की है तो वहीं पर कप्तान ऋषभ पंत भी लय में नजर आये हैं, ऐसे में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी क्रम में मुश्किल ही कोई बदलाव करती नजर आयेगी।
वानखेड़े के मैदान पर स्विंग देखने को मिलती है, जिसे देखते हुए दिल्ली की टीम एक बदलाव कर नॉर्खिया की वापसी करा सकती है, हालांकि पिछले मैच में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए वो मुश्किल ही विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ती नजर आयेगी।
वहीं आरसीबी की टीम की बात करें तो हर्षल पटेल के न होने का असर उसके पिछले मैच में नजर आया है, जहां पर उसके गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में जमकर रन लुटाये और सीएसके ने 216 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
आरसीबी की टीम के लिये टॉप ऑर्डर ने थोड़ा निराश जरूर किया लेकिन सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने जिस तरह से बल्लेबाजी की मैनेजमेंट उन्हें बरकरार रखना चाहेगा।
वहीं गेंदबाजी में आरसीबी की टीम कुछ बदलाव जरूर कर सकती है। आकाशदीप पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते टीम चामा मिलिंग और सिद्धार्थ कौल में से किसी एक को मौका दे सकती है।