RR vs GT: दमदारों में कौन करेगा किस प्लेइंग XI से वार, ड्रीम11
IPL 2022 के 24वें मुकाबले में RR और GT का मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं पर रन रेट के आधार पर राजस्थान टॉप पर है जो गुजरात चौथे स्थान पर।
यहां जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी उतर सकती है। बटलर टॉप फॉर्म में हैं तो देवदत्त ने पिछले मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी।
राजस्थान रॉयल्स- ओपनिंग जोड़ी
कप्तान संजू सैमसन, वान दर दुसैन और हेटमायर के तौर पर जबरदस्त मीडिल ऑर्डर है। हेटमायर पिछले मैच में 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल चुके हैं।
मीडिल ऑर्डर-
यहां रियान पराग और रविंचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। अश्विन ने पिछले मैच में बढ़िया पारी खेली थी और वे रिटायर आउट हुए थे।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
यहां राजस्थान के पास बढ़िया विकल्प हैं जिनमें ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा हैं
गेंदबाजी
यहां मैथ्यू वेड दिख सकते हैं, दूसरे ओपनर की जगह शुबमन गिल के तौर पर पक्की है। गिल की फॉर्म इस सीजन को देखने की वजहों में एक बनी है।
गुजरात टाइटंस- ओपनिंग जोड़ी
मीडिल ऑर्डर-
साई सुदर्शन ने पिछले मैच में बेहतर किया था। हार्दिक पांड्या भी इस ऑर्डर पर परिपक्व पारी खेल चुके हैं।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर के तौर पर बहुत अच्छा फीनिशिंग मीडिल ऑर्डर है।
गेंदबाजी-
युवा दर्शन नालकंडे के साथ मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे एक्सप्रेस बॉलर होंगे। दिग्गज स्पिनर राशिद खान भी जलवा बिखरने को रेडी होंगे।