IPL 2022: जानें कैसा है KKR का सभी टीमों के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में KKR की टीम ने RCB के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार KKR तो वहीं पर 13 बार RCB ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 रहा तो RCB ने 213 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 84 और 49 था।
KKR vs RCB
IPL में KKR की टीम ने MI के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें 22 बार MI तो वहीं पर 7 बार KKR ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 210 रहा तो MI ने 232 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 108 और 67 था।
KKR vs MI
IPL में KKR की टीम ने CSK के खिलाफ 26 मैच खेले हैं, जिसमें 17 बार CSK तो वहीं पर 8 बार KKR ने जीत हासिल की है। इस दौरान CSK का सर्वोच्च स्कोर 220 रहा तो KKR ने 202 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 108 और 114 था।
KKR vs CSK
IPL में KKR की टीम ने PBKS के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें 19 बार KKR तो वहीं पर 10 बार PBKS ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 245 रहा तो PBKS ने 214 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 109 और 119 था।
KKR vs PBKS
IPL में KKR की टीम ने DC के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार KKR तो वहीं पर 12 बार DC ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 210 रहा तो DC ने 228 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 97 और 98 था।
KKR vs DC
IPL में KKR की टीम ने SRH के खिलाफ 21 मैच खेले हैं, जिसमें 14 बार KKR तो वहीं पर 7 बार SRH ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 187 रहा तो SRH ने 209 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 101 और 115 था।
KKR vs SRH
IPL में KKR की टीम ने RR के खिलाफ 25 मैच खेले हैं, जिसमें 13 बार KKR तो वहीं पर 11 बार RR ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 191 रहा तो RR ने 199 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 125 और 81 था।