KKR vs DC: इस बार दिल्ली के सामने श्रेयस अय्यर, संभावित XI, ड्रीम11
IPL 2022 के 19वें मैच में कोलकाता और दिल्ली का मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच दोपहर में होगा। KKR जहां 3 मैच जीत गई है तो वहीं DC तीन मुकाबले में दो हार झेल चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स- ओपनिंग जोड़ी
वेंकटेश अय्यर पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगातार लय दिखा चुके हैं लेकिन अजिंक्य रहाणे एक सवाल बने हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले मैच के बाद से कोई फॉर्म नहीं दिखाई है।
श्रेयस अय्यर एक बेजोड़ बल्लेबाज हैं और कप्तान हैं। इस क्रम पर सैम बिलिंग (विकेटकीपर) और नीतिश राणा मौजूद रहेंगे। बिलिंग बल्ले से अच्छे रहे हैं।
मीडिल ऑर्डर-
यहां पर आंद्रे रसेल, पैट कमिंस जैसे धुआंधार खिलाड़ी होंगे। कमिंस ने पिछले ही मैच में 15 गेंदों पर 56 रनों की अमर पारी खेली है। इसके अलावा सुनील नरेन भी पिच हिटिंग कर सकते हैं।
ऑलराउंडर-
यहां पर उमेश यादव अगुआ होंगे जो हर मैच में विकेट निकालने के साथ रन भी कम दे रहे हैं। नरेन के बाद दूसरे मिस्ट्री बॉलर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती होंगे जबकि एक और तेज गेंदबाज रसिक सलाम होंगे।
गेंदबाजी-
डीसी में पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में 34 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वार्नर की खराब आईपीएल फॉर्म जारी है। वार्नर के लिए यह सीजन का दूसरा मुकाबला होगा।
दिल्ली कैपिटल्स- ओपनिंग जोड़ी
रॉवमन पॉवेल कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनको इस मैच में भी प्रमोट किया जा सकता है। ऋषभ पंत और सरफराज खान ने पिछले मैच में धीमी नाबाद पारियां खेली थी। इस बार दिल्ली का फोकस तेज स्ट्राइक रेट पर होना चाहिए।
मीडिल ऑर्डर-
ललित यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी सीएसके के खिलाफ धुआंधार दिखा चुकी है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपनी काबिलियत साबित करनी होगी।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में भी 2 विकेट लिए थे। एनरिक नोखिया इस मुकाबले में पूरे चार फेंकना चाहेंगे और बेमतलब की बीमर से बचना चाहेंगे। बांग्लादेश के डेथ ओवर विशेषज्ञ मुस्ताफिजुर रहमान भी होंगे।