Tap to Read ➤

GT vs SRH: कैसी होगी दो जबरदस्त टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम11 टिप्स

आईपीएल के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होगा। RR vs RCB मैच से पहले, गुजरात 12 अंक लेकर टॉप पर है और हैदराबाद 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जाहिर है यह हेवीवेट मुकाबला है।
Antriksh Singh
गुजरात टाइटंस- ओपनिंग जोड़ी
शुभमन गिल ओपन में होंगे लेकिन उनका वो जादुई टच गायब है जो सीजन की शुरुआत में झलका था। उनके पार्टनर रिद्धिमान साहा होंगे जिनके बल्ले से जितने रन बने वो बोनस ही गिने जाएंगे।
यहां पर टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हार्दिक पांड्या होंगे जो नंबर 3 का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में इस क्रम पर 67 रन बनाए थे। उनके साथ साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर हो सकते हैं।
मीडिल ऑर्डर
यहां पर डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं और तीनों ने अलग-अलग मैचों में अपनी इस क्षमता को दिखाया है।
लोअर मीडिल ऑर्डर-
राशिद खान के अलावा अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी होंगे। यह बढ़िया बॉलिंग लाइनअप है लेकिन हैदराबाद के पास भी बहुत सटीक गेंदबाजी है।
गेंदबाजी
यह टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है। केन विलियमसन और युवा अभिषेक शर्मा का मकसद ओपन करते हुए बढ़िया नींव रखने का होगा। शर्मा ने दिखाया है उनके पास ऐसा करने की प्रतिभा मौजूद है।
सनराइजर्स हैदराबाद- ओपनिंग जोड़ी
यहां पर राहुल त्रिपाठी होंगे जो काफी अनुभवी हैं। ऐडन मार्करम और निकोलस पूरन के तौर पर दो अहम ओवरसीज खिलाड़ी मीडिल ऑर्डर को संभालेंगे।
मीडिल ऑर्डर
शशांक सिंह, सुचित और भुवनेश्वर भी बैटिंग कर सकते हैं। लेकिन यह उतना सक्षम लोअर ऑर्डर नहीं है जितना गुजरात के पास है।
लोअर मीडिल ऑर्डर
बॉलिंग में सनराइजर्स बहुत शानदार टीम हैं क्योंकि उनके बॉलर सही समय पर क्लिक करने शुरू हो चुके हैं। भुवी के अलावा मार्को येन्सन, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे पेसर किसी भी आईपीएल टीम का सपना हैं।
गेंदबाजी-
1 शुभमन गिल, 2 केन विलियमसन, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 हार्दिक पांड्या, 5 अभिनव मनोहर, 6 निकोलस पूरन, 7 राहुल तेवतिया, 8 राशिद खान, 9 मार्को येन्सन, 10 टी नटराजन, 11 मोहम्मद शमी कप्तान: केन विलियमसन, उप-कप्तान: हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर: निकोलस पूरन।
ड्रीम 11 टीम 1
ड्रीम 11 टीम 2
1. केन विलियमसन, 2 अभिषेक शर्मा, 3 हार्दिक पांड्या, 4 अभिनव मनोहर, 5 एडेन मार्कराम, 6 निकोलस पूरन, 7 भुवनेश्वर कुमार 8 राशिद खान, 9 जे सुचित, 10 उमरान मलिक, 11 टी नटराजन कप्तान: हार्दिक पांड्या, उप-कप्तान: राशिद खान, विकेटकीपर: निकोलस पूरन