Tap to Read ➤

IPL 2022 फाइनल के बाद होगी इनाम और पैसे की बौछार, ऐसे खुलेगा खजाना

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले के बाद सबको इस बात का इंतजार रहता है किस टीम को कितना पैसा मिलेगा, किस खिलाड़ी को क्या अवॉर्ड मिलेगा, कितने तरह के इनाम हैं, इनमें क्या-क्या रकम मिलेगी। आइए जानते हैं फाइनल के बाद किसको क्या मिलेगा।
Antriksh Singh
विनर और रनर अप
विजेता को 20 करोड़ रुपये बोर्ड से मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ रकद रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। यानी दोनों ही मालामाल होंगे।
तीसरा और चौथा स्थान
नंबर तीन पर मौजूद आरसीबी को 7 करोड़ का नकद इनाम मिलेगा और चौथे नंबर पर रही LSG साढ़े छह करोड़ रुपये पाने की हकदार होगी।
ऑरेंज कैप

 यहां पर जोस बटलर को यह कैप मिलनी तय है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को यह कैप मिलती है और साथ ही उसको 15 लाख रुपये दिए जाते हैं।
पर्पल कैप
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलने वाली इस कैप में चहल आगे निकल सकते हैं और उनको 15 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसके लिए चहल को फाइनल में विकेट लेना होगा।
टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड

 यहां एक युवा खिलाड़ी चुना जाता है जिसको 20 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं।
इस खिलाड़ी के लिए 12 लाख रुपये की राशि तय की गई है।
सीजन का सबसे वैल्यू वाला खिलाड़ी
सबसे ज्यादा छक्के
सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले को भी 12 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सीजन का गेम चेंजर खिलाड़ी
यहां पर विजेता खिलाड़ी को 12 लाख रुपये की ही राशि देना तय है।
मौजूदा सीजन के सुपर स्ट्राइकर विजेता को 15 लाख रुपये मिलेंगे।
सीजन का सुपर स्ट्राइकर
फेयर प्ले अवॉर्ड
पूरे सीजन में जिस टीम को फेयर प्ले के सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे उसको यह पुरस्कार दिया जाएगा और उसको नकद इनाम मिलेगा।