IPL 2022 में कैसा है दिल्ली का सभी टीमों के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में DC की टीम ने RCB के खिलाफ 26 मैच खेले हैं, जिसमें 10 बार DC तो वहीं पर 15 बार RCB ने जीत हासिल की है। इस दौरान DC का सर्वोच्च स्कोर 196 रहा तो RCB ने 215 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 95 और 137 था।
DC vs RR
IPL में DC की टीम ने MI के खिलाफ 30 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार MI तो वहीं पर 14 बार DC ने जीत हासिल की है। इस दौरान DC का सर्वोच्च स्कोर 213 रहा तो MI ने 218 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 66 और 92 था।
DC vs MI
IPL में DC की टीम ने CSK के खिलाफ 26 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार CSK तो वहीं पर 10 बार DC ने जीत हासिल की है। इस दौरान CSK का सर्वोच्च स्कोर 222 रहा तो DC ने 198 रन बनाये, वहीं पर न्यूनतम स्कोर 83 और 110 था।
DC vs CSK
IPL में DC की टीम ने PBKS के खिलाफ 28 मैच खेले हैं, जिसमें 13 बार DC तो वहीं पर 15 बार PBKS ने जीत हासिल की है। इस दौरान DC का सर्वोच्च स्कोर 231 रहा तो PBKS ने 202 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 67 और 104 था।
DC vs PBKS
IPL में DC की टीम ने KKR के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार KKR तो वहीं पर 12 बार DC ने जीत हासिल की है। इस दौरान KKR का सर्वोच्च स्कोर 210 रहा तो DC ने 228 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 97 और 98 था।
DC vs KKR
IPL में DC की टीम ने SRH के खिलाफ 20 मैच खेले हैं, जिसमें 9 बार DC तो वहीं पर 11 बार SRH ने जीत हासिल की है। इस दौरान DC का सर्वोच्च स्कोर 189 रहा तो SRH ने 219 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 80 और 116 था।
DC vs SRH
IPL में DC की टीम ने RR के खिलाफ 24 मैच खेले हैं, जिसमें 12 बार DC तो वहीं पर 12 बार RR ने जीत हासिल की है। इस दौरान DC का सर्वोच्च स्कोर 196 रहा तो RR ने 201 रन बनाये है, न्यूनतम स्कोर 60 और 115 था।