Tap to Read ➤

IPL 2022: प्लेऑफ में जाने वाली टीमों को मिलाकर बनी बेस्ट 11

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं। देखते हैं इनसे मिलकर बनी बेस्ट प्लेइंग 11 कैसी होगी।
Antriksh Singh
ओपनिंग जोड़ी-
यहां पर जोस बटलर होंगे जिन्होंने 15 मैचों में 700 से ऊपर रन बनाए हैं। उनका औसत 50 के करीब है और स्ट्राइक रेट 150 के करीब है। उनके पार्टनर होंगे डिकॉक जिन्होंने 14 मैचों में 502 रनों के साथ 150 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
मीडिल ऑर्डर-
ओपनिंग कर रहे केएल राहुल नंबर तीन पर होंगे जिन्होंने ग्रुप स्टेज में लगभग 49 के औसत के साथ 537 रन बनाए हैं। दीपक हुड्डा उनका साथ देंगे जो 31.23 के औसत के साथ 406 रन बना चुके हैं।
लोअर मीडिल ऑर्डर
यहां पर हार्दिक पांड्या को कप्तान और एक ठोस बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। 14 मैचों में 453 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी ले चुके हैं। पांड्या का स्ट्राइक रेट 133 के करीब रहा लेकिन औसत 45 का है। उनके जोड़ीदार होंगे 191 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले आरसीबी के दिनेश कार्तिक।
आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने 14 मैचों में 15.08 के औसत के साथ 24 विकेट चटकाएं हैं। उनके जोड़ीदार के तौर पर आर अश्विन होंगे क्योंकि वे बैटिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने गेंदबाजी के साथ 147 के करीब के स्ट्राइक रेट से बैटिंग भी की। फिर चहल का नंबर आता है जिन्होंने 17.76 के औसत के साथ सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं।
स्पिनर-
मोहम्मद शमी ने 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। वे अपने दिन मैच विनर साबित होते हैं। शमी के बाद मोहसिन खान होंगे जो लगातार 90 मील प्रतिघंटा से गेंद कर सकते हैं। उनका इकोनॉमी रेट केवल 5.93 का है और औसत 13.23 का है।
तेज गेंदबाजी-
जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहसिन खान
टीम इस प्रकार है-