टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ 3-0 से सीरीज जीत ली है, एक नज़र आंकड़ों पर...
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज़ पर कब्जा किया। इसी के साथ कई रिकॉर्ड बने और खिलाड़ियों को अवार्ड मिले।
रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने T20 में लगातार 12 मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है। इन सभी 12 मैचों में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की अगुवाई की।
यह लगातार तीसरी द्विपक्षीय सीरीज़ है, जिस पर भारत ने कब्जा किया है। पहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, दूसरी वेस्टइंडीज और तीसरी श्रीलंका के खिलाफ जीती।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने घरेलू मैदान पर मात्र 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का टार्गेट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है।
श्रेयस अइयर ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्द्धशतक लगाया। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल के बाद T20 में लगातार तीन अर्द्धशतक लगाने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। तीनों सीरीज़ में भारत ने विरोधी टीमों (न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका) को 3-0 से हराया।
यह रोहित शर्मा का 125वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच था। इसी के साथ रोहित दुनिया में सबसे अधिक टी20 खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।