महिला विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के रिकॉर्ड, आंकड़े
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्वकप 2022 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं तो दुनिया भर के फैन्स की निगाहें उन पर होती है।
भारत बनाम पाकिस्तान
महिला विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच 3 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है।
विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है भारतीय टीम
आखिरी बार दोनों टीमें महिला विश्वकप 2017 में एक दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाये और पाकिस्तान को 74 रन पर ऑल आउट कर 95 रनों की विशाल जीत हासिल की।
2017 विश्वकप में क्या हुआ था
भारत के लिये इस मैच में एकता बिष्ट ने 5 विकेट हॉल चटकाया था, तो वहीं पर मानसी जोशी के खाते में 2 विकेट आये थे।
ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें एक दूसरे के साथ 10 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है।
भारत ने पाकिस्तान को 6 बार एशिया कप, 3 बार विश्वकप और एक बार विश्वकप क्वालिफायर में हराया है। अगर भारत रविवार को भी जीत हासिल करता है तो यह उसकी 11वीं जीत होगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मैच रविवार 6 मार्च को माउंट माउंगानुईक के बे ओवल मैदान पर खेला जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और हॉटस्टार पर सुबह 6:30 बजे से देखा जा सकता है।