Tap to Read ➤

वो 10 IAS-IPS अफसर जिन्‍होंने बिन बैंड-बाजा, बारात रचाई शादी

शादियों में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, मगर इन 10 IAS, IPS और IRS अधिकारियों ने बिना किसी तामझाम के सादगी से शादी की।
Vishwanath Saini
पश्चिम बंगाल कैडर के IAS तुषार सिंगला  व बिहार कैडर की IPS  नवजोत सिमी ने उलुबोरिया में SDO ऑफिस में शादी की थी।
वैलेंटाइन डे 2020 के दिन हुई तुषार सिंगला व नवजोत सिमी की शादी में गिनती के लोगों ने शिरकत की।
अलीगढ़ में SDM कोल पद पर रहते IAS जोगेंद्र सिंह ने मुरादाबाद ASP पद पर तैनात IPS अपर्णा गुप्‍ता से कोर्ट मैरिज की थी।
IPS अपर्णा गुप्‍ता व IAS जोगेंद्र सिंह UPSC 2015 के अफसर हैं। अखबार में शादी के विज्ञापन के आधार पर इनका रिश्‍ता तय हुआ था।
गाजियाबाद के कविनगर के IAS नवीन कुमार चंद ने IRS रंजना कुमारी से बिना तामझाम के शादी की। रंजना कुमारी राजस्‍थान के चूरू
से है।
रंजना और नवीन यूपीएससी 2017 बैच के अफसर हैं। इनकी सादगीपूर्ण शादी करना चर्चा का विषय रहा।
2009 बैच के IAS उज्जवल घोष और 2011 बैच की IAS हिफ्शिबा रानी कोरलापति ने फरवरी2019 में कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की थी।
घोष पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और कंप्यूटर साइंस में उन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है।
अलवर (राजस्थान) के रहने वाले 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष वशिष्ठ और जलालाबाद (पंजाब) की रहने वाली सलोनी सिडाना ने मात्र 500 रुपए में शादी की थी।