Tap to Read ➤

हिमालय का 'कीड़ा', 1 किलो की कीमत 20 लाख से ज्यादा

यह देखने में भले ही कीड़ा की तरह लगता है लेकिन हिमालय में पाया जाने वाला यह फंगस बहुत कीमती है।
इंटरनेशनल मार्केट में इसकी भारी डिमांड है जिस वजह से यह दुर्लभ चीज बहुत ऊंची कीमत पर बिकती है।
इसको हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर इस चीज का नाम आपको आगे बताएंगे।
एक कीट (moth) की इल्लियों (caterpillars) पर फंगस के पनपने के बाद प्राकृतिक तौर पर तैयार होता है।
इसका नाम यारसागुम्बा है। इसको कैटरपिलर फंगस, जंगली मशरूम, कीड़ा जड़ी भी कहा जाता है। वैज्ञानिक नाम कॉर्डिसेप्स साइनेसिस है।
नेपाल, भूटान, भारत और तिब्बत के हिमालय में 3000 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर यारसागुम्बा मिलता है।
भारत में इसको कीड़ा जड़ी बोलते हैं। यह आधा कीड़ा, आधा जड़ी की तरह दिखता है। इसकी तलाश में लोग ऊंचे पहाड़ों में टेंट लगाकर रहते हैं।
2020 के अगस्त में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर्स ने यारसागुम्बा को लुप्त होने से बचाने के लिए रेड लिस्ट में डाल दिया।
इसकी वजह यह है कि कीमती कीड़ा जड़ी का लोग ज्यादा से ज्यादा दोहन करते हैं, जिससे इसका अस्तित्व खतरे में है।
अंतिम बात आगे
कीड़ा जड़ी यौन शक्तिवर्द्धक होने के साथ-साथ किडनी, फेफड़ा, अस्थमा यहां तक कि कैंसर रोग तक में फायदेमंद है।
देसी टॉयलेट या कमोड, कौन बेहतर

 Rajeev Singh

Credits
Twitter @DrEmilineSmith