Tap to Read ➤
गर्मी में घड़े का पानी पीने के स्वास्थ्य और वास्तु संबंधी फायदे
गर्मियों में मिट्टी के घड़े का पानी कुदरती रूप से ठंडा रहता है साथ ही स्वास्थ्य और वास्तु के लिहाज से बेहद फायदे हैं
मिट्टी का घड़ा केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि आपके खुशहाल जीवन के लिए भी बहुत महत्वूपर्ण है।
मटके का पानी गले के लिए अच्छा होता है और फ्रिज के ठन्डे पानी की अपेक्षा ये स्वास्थवर्धक होता है।
मिट्टी के घड़े का पानी पीने से कफ की समस्या नहीं होती है।
मटके का पानी दमा और लकवा मरीजों के बेहद फायदेमंद है।
मटका का पानी पीने से एसिडिटी नहीं होती है और हार्ट को भी सुरक्षित रखता है।
वास्तु के अनुसार मिट्टी का घड़ा घर में कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए उसे भरा रखने से घर में खुशहाली रहती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी का घड़ा उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा जल के देवता वरुण देव की दिशा होती है।
मिट्टी के घड़े से किसी भी पौधे में पानी दिया जाए तो वो व्यक्ति मानसिक तनाव से मुक्ति पाता है।
घर में संपन्नता और धन की स्थिरता के लिए पानी से भरे मटके के सामने दीया जलाना चाहिए।
जिस घर में मिट्टी का घड़ा सजावट में भी यूज होता है उस घर के परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है।