Tap to Read ➤

घर में  ऐसे करें सैलून जैसा हेयर वॉश, पाएं सिल्‍की- शाइनी बाल

घर के बजाय  सैलून में हेयर वॉश से बालों में शाइन और स्‍मूदनेस आती हैं। ऐसे घर में प्रोफेशनल तरीके से करें हेयर वॉश
Bhavna Pandey
शैम्पू और कंडीशनर अपनी स्कैल्प व हेयर टाइप का ध्यान रखकर के ही चुनना चाहिए। इन आपके बाल अधिक स्मूद व शाइनी नजर आते हैं।
बहुत गर्म और बहुत ठंडा पानी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए प्रोफेशनल तरीकें को अपनाते हुए गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें।
गुनगुना पानी क्यूटिकल्स को ओपन अप करता है, गंदगी को हटाता है। बाल वॉश करने के बाद ठंडे पानी से उसे रिंस करें।
बालों को शैम्‍पू करते समय तेजी से ना रगड़े, धीरे-धीरे और हल्‍की उंगलियों से मालिश करें। एक बार के वॉश में दो बार से ज्‍यादा शैम्‍पू ना इस्‍तेमाल करें।
प्रोफेशनल क्‍लीनिंग में डबल क्‍लीजिंग अपनाया जाता है। पहले राउंड में बालों के तेल और गंदगी को हटाए और दूसरे राउंड में सिर के स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करें।
पहली बार बालों की क्लीनिंग के साथ कंडीशनर का प्रयोग करें।
कंडीशनर को सिर के स्‍कैल्‍प पर बि‍लकुल ना लगाए। कंडीशनर को केवल अपने हेयर लेंथ पर अप्लाई करें
कंडीशनर को 2-3 मिनट के लिए बालों में लगा हुआ छोड़ दें और फिर बालों को क्लीन करें।