गुजरात में बनी देश की पहली Steel Road, जानें कैसे हुआ ये कमाल
गुजरात के सूरत में देश की पहली स्टील रोड बनी है। ये एक किलोमीटर लंबी रोड स्टील के स्लैग से बनाई गई है। स्टील स्लैग एक प्रकार का स्टील निर्माण के दौरान निकलने वाला अवशेष है।
गुजरात के सूरत में देश की पहली स्टील रोड बनाई गई है। ये सड़क सूरत में हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में बनाई गई है।
ये सड़क 100% स्टील स्लैग के साथ बनाया गया है। स्टील के कचरे से बनी ये स्टील सड़क सिर्फ 1 किलोमीटर लबीं है और 6 लेन की है। फिलहाल इसे सिर्फ ट्रायल के लिए बनाया गया है।
असल में हर साल देश के कई स्टील प्लांट से कई मिलियन टन स्लैग निकलता है, इसी स्लैग का इस्तेमाल कर इस स्टील स्लैग रोड को CSIR इंडिया, ArcelorMittal Nippon Steel India और CRRI और नीति आयोग ने मिलकर बनाया है।
सड़क की मोटाई भी 30 फीसदी कम कर दी गई है। स्टील रोड पर प्रतिदिन 18 से 30 ट्रक हजारों टन वजन के साथ गुजर रहे हैं।
स्टील स्लैग रोड बनाने के लिए सबसे पहले स्लैग से गिट्टी बनाई जाती है और फिर इसी गिट्टी का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक स्टील सड़क काफी मजबूत होगी, इसकी सफलता को देखने के बाद इसे देश के बाकी हिस्सों में भी बनाया जाएगा।