Tap to Read ➤

Garuda Bird Postal Stamp: डाक टिकट पर दिखेगी गरुड़ की प्रजाति

गरुड़ एक तरह का पक्षी है जो चील और बाज़ से बड़ा होता है, लेकिन इसकी चोंच सीधी और चील से छोटी होती है। बाज़ और चील की तरह ही दिखता है।
Inzamam Wahidi
गरुड़ एक तरह का पक्षी है जो चील और बाज़ से बड़ा होता है, लेकिन इसकी चोंच सीधी और चील से छोटी होती है। बाज़ और चील की तरह ही दिखता है।
भागलपुर में गरुड़ की तस्वीर और नाम डाक टिकट पर भी देखने को मिलेगा।
भागलपुर वन प्रमंडल ने इस बाबत तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग पूरी जानकारी डाक विभाग को भेजेगा ।
डाक विभाग के पास जानकारी पहुंचने के बाद डाक टिकट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
भागलपुर में पाई जाने वाली गरुड़ की सात प्रजातियों का नाम और फोटो वाला टिकट पूरे देश में देखने के लिए मिलेगा।
डाक विभाग के स्पीड पोस्ट, लिफाफा सहित सभी रजिस्ट्री वाले कागज पर लगे टिकट में इनकी तस्वीर दिखेगी ।
हिंदुस्तान में 8 प्रजाति के गरुड़ पाए जाते हैं, जिसमें बिहार के भागलपुर जिले में इनकी सात प्रजाती निवास करती है ।
आपको जानकर ये हैरानी होगी की पूरी दुनिया में सिर्फ तीन ही जगह कंबोडिया, असम और भागलपुर में बड़े गरुड़ पाए जाते हैं ।
नवगछिया के कदवा दियारा इलाके में गरुड़ों की प्रजातियों के निवास को देखने के लिए विभिन्न प्रदेशों समेत विदेशों से भी सैलानी आते हैं।
ये भी पढ़ें