Tap to Read ➤

वैजयंती से लेकर दीपिका तक... बॉलीवुड में हमेशा रहा साउथ का जलवा

आज हिंदी भाषा को लेकर बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री की जंग छिड़ी है।
Ankur Sharma
दोनों ही इंडस्ट्री के लोग अपने को बेहतर साबित करने में लगे हैं लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड के नंबर वन सिंहासन पर हमेशा साउथ की अभिनेत्रियों ने ही राज किया है।
वैजयंती माला हिंदी सिनेमा की ब्यूटी आईकॉन और कंपलीट पैकेज कहलाती थीं। बीते जमाने की इस दक्षिण भारतीय नायिका ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड पर राज किया।
सुंदरता का जिक्र हो और वहीदा रहमान की बात ना हो, भला ये कैसे हो सकता है। हिंदी सिनेमा की ये सुंदर अदाकारा भी मूल रूप से तमिलनाडु से ही हैं।
Dream Girl हेमा मालिनी भी तमिलनाडु से ही हैं। ये हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं।
सदाबहार खूबसूरती की मल्लिका रेखा भी मूल रूप से दक्षिण यानी कि मद्रास से हैं।
बॉलीवुड सुंदरी जया प्रदा भी मूल रूप से आंध्र प्रदेश से हैं।
बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी मूल रूप से तमिलनाडु से ही थीं।
पूर्व विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय भी मूलरूप से मंगलौरी ही हैं।
बॉलीवुड की मस्तानी यानी कि दीपिका पादुकोण भी मूल रूप से कोंकण ही हैं।
एलन मस्क की लवस्टोरी