Tap to Read ➤

भारतीय वायुसेना की शान LCA तेजस

IAF ने ट्व‍िटर पर LCA तेजस को सैल्यूट किया है, जिसने सिंगापुर में आयोजित एयर शो 2022 में शानदार प्रदर्शन किया
Ajay Mohan
सिंगापुर में एयर शो संपन्न हुआ, जिसमें तेजस सबसे बड़े आकर्षण में से एक रहा
तेजस की लंबाई 13.2 मीटर, चौड़ाई 8.2 मीटर और ऊंचाई 4.4 मीटर है
यह विमान अपने साथ 5.3 टन तक युद्धक सामग्री ले जा सकता है
तेजस लड़ाकू विमान 300 किलोमीटर की दूरी तक दुश्‍मन पर हमला कर सकता है
एक तेजस विमान के निर्माण पर 277 करोड़ रुपए का खर्च आता है, जबकि एक राफेल की कीमत 1638 करोड़ रुपए है
यह विमान इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए सक्रिय एरे (एईएसए) रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) स्‍वीट और एयर टू एयर रिफ्यूलिंग (एएआर) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है
पहली खेप में एचएएल भारतीय वायुसेना के लिए 123 ‘तेजस’ विमानों का निर्माण कर रहा है

जिनमें से HAL ने सेना को 24 एलसीए तेजस 30 सितंबर 2021 को सौंपे, इन पर कुल 6,653 करोड़ रुपये खर्च हुए
देश दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें


वनइंडिया हिन्‍दी पर
Oneindia Hindi