Tap to Read ➤

इंटरनेट से चलेगी बिजली, ऐसे काम करेगा स्मार्ट मीटर

उत्तराखंड के 16 लाख घरों में यूपीसीएल स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। आइए जानते हैं ये कैसे काम करेगा।
Pavan Nautiyal
उत्तराखंड में 26 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से 16 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
यह मीटर इंटरनेट से जुड़े होंगे जो कि प्रीपेड मीटर की तरह काम करेंगे।
जब रिचार्ज खत्म होने वाला होगा तो उपभोक्ता के पास मैसेज आ जाएगा।
समय पर रिचार्ज न करने पर बिजली ऑटोमैटिक कट जाएगी।
जहां इंटरनेट की समस्या रहेगी, वहां बिना इंटरनेट वाले प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
उत्तराखंड को इन कामों के लिए केंद्र सरकार से 2600 करोड़ की सौगात मिली है।
ये राशि 2025 तक के लिए है। इसमें राज्य को केवल 10 प्रतिशत यानी 260 करोड़ खर्च करना होगा।
कुछ जगहों पर पुराने केबल बदले जाएंगे। कुछ शहरों में बिजली की लाइनें भूमिगत की जाएंगी।
चारधाम यात्रा में मिलने वाली बड़ी राहत,जानिए कैसे होंगे जल्द दर्शन
see also