पांच राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने व अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए चुनाव आयोग जगह-जगह छापेमारी कर रहा है
आयोग के अनुसार चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद से पांच राज्यों में अब तक 771.25 करोड़ रुपए का सामान व कैश बरामद किया जा चुका है, इन चीजों का इस्तेमाल अनैतिक रूप वो वोटरों को रिझााने के लिए किया जाना था
गोवा में 6.66 करोड़ रु उत्तराखंड में 4.37 करोड़ रु यूपी में अब तक 78.11 करोड़ रु
89 करोड़ से अधिक कैश बरामद
गोवा में 2 लाख रुपए उत्तराखंड में 4 करोड़ उत्तर प्रदेश में 30.91 करोड़
रुपए का सोना चांदी बरामद
गोवा में कुल 3.57 करोड़ उत्तराखंड में 4.75 करोड़ उत्तर प्रदेश में 44.32 करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई
मुफ्त उपहार, नशीले पदार्थ जब्त
पांच राज्यों में अब तक चुनाव आयोग में आचार संहिता का उल्लंघन करने के कुल 612 मामले दर्ज हुए हैं।
612 केस दर्ज
सोमवार को उत्तराखंड में 65.55 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े
गोवा में कुल 78.94 प्रतिशत वोट पड़े
सर्वाधिक 89.64% वोट सैंक्युलिम सीट पर
सर्वाधिक 79% वोट नॉर्थ गोवा में पड़े
गोवा में मतदान
यूपी में दूसरे चरण में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
सर्वाधिक वोट सहारनपुर में पड़े, यहां 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ