Tap to Read ➤

PAN Card खो जाए तो e-PAN ऐसे कर लीजिए डाउनलोड

पैन कार्ड खो जाने पर टेंशन मत लीजिए। इंटरनेट से तुरंत e-PAN डाउनलोड कर इसका कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Rajeev Singh
सोचिए अगर कहीं पैन कार्ड आपको देना हो और ऐसे में वो न मिले, कहीं खो जाए तो आप क्या करेंगे?
ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं, सरकार ने e-PAN डाउनलोड करने की सुविधा दे रखी है।
e-PAN भी PAN कार्ड की तरह ही वैध है और इसको आप कहीं भी प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि
e-PAN को कैसे डाउनलोड करेंगे।
सबसे पहले NSDL के इस आधिकारिक लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाएं।
अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म से संबंधित कॉलम भरकर कैप्चा सही से एंट्री करें। सबमिट बटन दबाकर अगले पेज पर जाएं।
अगले पेज पर ओटीपी पाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल या दोनों को चुनने का विकल्प है। आप ओटीपी जहां पाना चाहें उसको चुनें।
ओटीपी आपके चुने हुए विकल्प पर आएगा। अगर मोबाइल या ईमेल पैन से नहीं जुड़ा हो तो पहले उसे जोड़ लें।
ओटीपी भरने के बाद अगले पेज पर Continue with paid ePAN download facility दिखेगा। उसके जरिए अगले पेज पर जाएं।
पेमेंट पेज खुलेगा जहां पर आप ऑनलाइन मोड में पेटीएम या बिलडेस्क विकल्प चुनकर 8.26 रुपए पे करेंगे। इसके बाद आपका e-PAN डाउनलोड हो जाएगा।
घर बैठे PAN और AADHAAR को कीजिए लिंक ऐसे
See More