Tap to Read ➤
DELTACRON - कोविड का नया वेरिएंट
यूके में पाये गए हैं नए वेरिएंट के कई मामले
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार सिप्रस के बाद अब यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 के नए वेरिएंट के 25 से अधिक मामले
यह कोविड-19 वायरस के डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट का मिश्रण है, जो सेल्फ म्यूटेट होकर आया है
यह वेरिएंट डेल्टा जीनोम में है और इसका जेनेटिक स्ट्रक्चर ओमीक्रॉन के समान है वैज्ञानिकों ने इसे सुपर-म्यूटेंट का दर्जा दिया है
अब तक डेल्टाक्रॉन के 44% मरीजों में गंभीर लक्षण दिखे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है
खांसी, जुकाम
गले में संक्रमण
थकान, कमजोरी
सूंघने की क्षमता खत्म होना
मुंह का टेस्ट चला जाना
WHO ने इसके सटीक लक्षण नहीं बताये हैं
हालांकि निम्न के होने पर टेस्ट जरूर करवायें
चार दिन पहले WHO ने कहा था---
"ऐसा लगता है कि ये मरीज डेल्टा और ओमीक्रॉन दोनों से संक्रमित हैं"
भारत में अभी नहीं आया है डेल्टाक्रॉन का एक भी केस लेकिन फिर भी रहिये सावधान!
भारत में कोविड-19 की स्थिति
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,757 मामले सामने आए हैं। वहीं 541 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। एक दिन में 67,538 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं
देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहिए वनइंडिया हिन्दी के साथ
Oneindia Hindi