Tap to Read ➤

ChatGPT को टक्कर देने के लिए चीन ला रहा है अपना Chatbot

Chat GPT इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Generative Pre-trained Transformer है। यह ट्रेंड मशीन मॉडल है जो टेक्सट को आसानी से समझकर झट से उत्तर देता है।
Sanjay Kumar Jha
ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में Chat GPT गूगल की उपयोगिता को लगभग खत्म कर देगा।
Chat GPT को OpenAI ने तैयार किया है। यह एक AI आधारित ChatBot है।
ChatGPT को इस तरह से तैयार किया है कि वह इंसानों की तरह सोच सकता है और सवालों का जवाब दे सकता है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन एक नया AI Chat Bot ला सकता है। चीनी सर्च दिग्गज Baidu अब अपना खुद का ChatGPT तैयार करने जा रही है।
Baidu कुछ सालों से सक्रिय रूप से AI पर शोध कर रहा है, अरबों डॉलर खर्च कर रहा है, और ऑनलाइन मार्केटिंग से गहन तकनीक में परिवर्तन कर रहा है।