Tap to Read ➤

सावधान: ONLINE FRAUD के लिए ये पैंतरे आजमा रहे ठग

डिजिटल ट्रांसजेक्शन होने से लोगों को सुविधा मिली है। वहीं, डिजिटल दुनिया में ठग लोगों को पैसों का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई को Account से साफ कर देते हैं। तो आज आपकों बताएंगे कि ठग Online ठगी के कौन-कौन से पैंतरे आजमा रहे हैं।
Deepak Saxena
ठग पेटीएम बॉक्स लगाने आते हैं। साथ ही पीछे से ग्राहक बनकर आए उनके साथी दुकान से सामान खरीदकर उसका ट्रांसजेक्शन कर देते हैं। लेकिन, ये रुपये दुकानदार के एकाउंट में न जाकर बल्कि उन ठगों के एकाउंट में जाते हैं।
पेटीएम बॉक्स के माध्यम से ठगी
ऑनलाइन ठग इस तरीके का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं। इसमें ठग लोगों को केबीसी या अन्य माध्यम से लाखों रुपये जीतने की बात कहकर उनसे एक मोटी रकम या एकाउंट की जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद ठग उस शख्स के एकाउंट को खाली कर देते हैं।
ईनाम या रुपयों का लालच देकर ठगी
क्यूआर कोड से ठगी
अजनबियों के क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए। ऐसे क्यूआर कोड आपकी जानकारी को साझा कर देते हैं, जिससे आप ठगी के शिकार हो जाते हैं।
ATM या UPI की न दें जानकारी
ठगों का एक कुनबा आपका एटीएम या यूपीआई बंद होने की बात कहकर उसे दोबारा चालू करने के लिए आपसे सारी जानकारी ले लेता है। ये जानकारी देने के बाद आपके एकाउंट से सारे रुपये ठगों के पास चले जाते हैं।
फीशिंग अटैक ठगों का पसंदीदा तरीका
इस प्रकार के ठगी में ठग किसी कंपनी या इंस्टीट्यूट की हूबहू नकली वेबसाइट बना लेते हैं। ये इतनी ओरिजनल लगती है कि लोग अपनी सारी जानकारी इसमें साझा कर देते हैं और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं।
इस माध्यम में 10 से 100 रुपये के बीच आपको हजारों की चीजें देने की बात कही जाती है। इसमें लिंक शेयर किया जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं।
कम रुपये में महंगी चीजें देने का तरीका
अधिकतर लोग अपना समय बचाने के लिए अपनी बैंकिंग डिटेल्स सेव कर देते हैं। साथ ही इंटरनेट बेंकिंग में अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेव कर देते हैं। जिससे आपको कभी भी चूना लगाया जा सकता है।
पेमेंट की डिटेल्स न करें सेव
इंटरनेट के दौर में आज कल डिजिटल फ्रेंड्स बनाना एक ट्रेंड बन गया है। पहले ऐसे लोग आपसे दोस्ती करते हैं फिर आपकी फोटो या वीडियो बनाकर और आपकी निजी लाइफ का फायदा उठाकर आपसे रुपयों की डिमांड करते हैं।
हनी ट्रैप कर ठगी
ठग अपनी पुरानी चीजों को OLX बेचने का फैसला करते हैं और जल्दी पेमेंट करने को बोलकर आपको क्यूआर कोड भेज देते हैं। लोग उसे सीधा स्कैन कर पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। और आपके पैसे कट जाते हैं।
OLX को बनाया ठगी का जरिया