Tap to Read ➤

Butterfly Park: बिहार के इस जिले में है देश का पहला तितली पार्क

भारत का पहला बटरफ्लाई पार्क जहां तितलियों के संरक्षण के साथ-साथ प्रजनन क्रिया भी कराई जाती है
Inzamam Wahidi
बिहार का एकमात्र तितली पार्क बोधगया स्थित जयप्रकाश उद्यान है। रंग-बिरंगी तितलियां अठखेलियां करती नज़र आएंगी।
80 से ज्यादा प्रजातियों की तितली को यहां देखा जा चुका है। ऐसी तितलियां दिखेंगी जो लगभग विलुप्त हो चुकी हैं
बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के ने पार्क में तितलियों को पालने के लिए रेयरिंग लैब भी बनवाया है
यहां की खास तितलियों में कॉमन क्रो, स्पॉटेड पैरट, बलका पेरट, लाइन ब्लू, प्लेन टाइगर, डिंगी स्विफ्ट, कॉमन कैस्टर, कॉमन जे, कॉमन ग्लास यलो, डेनेड एगफ्लाई और लैमन मिगरेंट शामिल है
पर्यटक तितलियों के दीदार के साथ ही उनके जीवन चक्र की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ़ से दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सैलानियों को तितलियों के बारे में जानकारी देते हैं
पार्क बनने के पहले साल में यहां करीब 12 प्रजातियों की तितलियां थीं, लेकिन पेड़ पौधे लगाने के बाद अब तितलियों की तादाद बढ़ी
पार्क में 80 प्रजातियों की तितली का एक साथ दीदार कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि तितलियों से पर्यावरण संतुलित रहता है
ये भी पढ़ें