Tap to Read ➤

कलम का डंका: बुकर प्राइज जीतकर 'गीतांजलि श्री' ने रचा इतिहास

भारत की मशहूर लेखिका गीतांजलि श्री के हिन्दी उपन्यास 'रेत समाधि' को अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज से नवाजा गया है।
Ankur Sharma
'रेत समाधि' बुकर पुरस्कार जीतने वाला किसी भी भारतीय भाषा का पहला उपन्यास है।
‘रेत समाधि' को अंग्रेजी में अनुवाद अमेरिकन राइटर-पेंटर डेजी रॉकवेल ने किया और किताब का नाम 'टॉम्ब ऑफ सैंड' रखा।
गीतांजलि श्री पहले बुकर प्राइज पांच भारतीय मूल के लेखकों को मिला है लेकिन गीतांजलि श्री ये पुरस्कार जीतने वाली पहली हिंदी लेखिका हैं।
1971 Booker Prize : वी एस नायपॉल (इन ए फ्री स्टेट)
1981 Booker Prize : सलमान रूश्दी (मिडनाइट चिल्ड्रेन)
1997 Booker Prize : अरुंधती राय (द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स)
2006 Booker Prize : किरण देसाई (द इनहेरीटेंस ऑफ लॉस)
2008 Booker Prize: अरविंद अडिगा (द ह्वाइट टाइगर)
8 साल में पीएम मोदी के 8 लुक