Tap to Read ➤

Akshaya Tritiya 2022: जानें विवाह, खरीदी और गृहप्रवेश का शुभ मुहूर्त

'अक्षय तृतीया' ( 3 मई ) का दिन बड़ा पावन है। माना जाता है कि इस दिन जो काम किया जाता है उसका क्षय नहीं होता है।
Ankur Sharma
इस दिन लोग शादी और गृह प्रवेश करने जैसे शुभ काम करते हैं।
इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए इस दिन जो जोड़ा शादी के बंधन में बंधता है उसका साथ सात जन्मों का हो जाता है।
वैसे 3 मई के अलावा मई 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख भी शादी के लिए शुभ है।
गृह प्रवेश के लिए 'अक्षय तृतीया' का पूरा दिन शुभ है।
ये दिन मां लक्ष्मी और पालनकर्ता भगवान विष्णु को समर्पित हैं और इसी कारण इस दिन सोना-चांदी खरीदते हैं।
'अक्षय तृतीया' पर पूजा का शुभ मुहूर्त-3 मई को 5:39 AM से लेकर दिन के 12:18 PM तक का है।
'अक्षय तृतीया' पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त-3 मई को 5:39 AM से लेकर 4 मई 5:38 AM तक का है।
'अक्षय तृतीया' पर लोग नामकरण, जनेऊ संस्कार और मुंडन जैसे कार्य भी करते हैं।
ये दिन सुख, शांति और समृद्दि का मानक है।
जानें 'अक्षय तृतीया' से जुड़ी