दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। दरअसल खली पंजाब में भाजपा का परचम लहराने निकले हैं...
दिल्ली में ली सदस्यता
दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
WWE जैसी इंटरनेशनल फाइट से अपनी पहचान बना चुके रेसलर द ग्रेट खली ने पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया था
द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं और उनकी हाइट 7 फुट 1 इंच है और वज़न करीब 190 कि.ग्रा. है
WWE में खली का मुकाबला कई बड़े पहलवानों जैसे द अंडरटेकर, जॉन सीना, केन, बिग शो आादी के साथ हो चुका है
पंजाब-हिमाचल कनेक्शन
49 वर्षीय खली का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ, लेकिन वे पले बढ़े पंजाब में
वे 4 हॉलीवुड, 2 बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविज़न शो में अभिनय कर चुके हैं
हॉलीवुड मूवी में खली
खली बिग बॉस के चौथे संस्करण उपविजेता रहे हैं
पंजाब पुलिस में ASI रह चुके खली फिलहाल जालंधर में खुद की रेसलिंग अकादमी चला रहे हैं