Tap to Read ➤

ये हैं UP पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट 10 IPS

भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के ये दस आईपीएस अधिकारी जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं।
Vishwanath Saini
IPS नवनीत सिकेरा : ये करीब 56 एनकाउंटर कर चुके हैं।
IPS अनंत देव :  बीहड़ों की खाक छानने के बाद कुख्यात अपराधी ददुआ को ढेर किया। करीब 60 एनकाउंटर किए।
IPS दलजीत चौधरी : इनके नाम भी 60 से ज्यादा एनकाउंटर हैं। 5 बार गैलेंट्री अवार्ड पा चुके हैं।
IPS राजेश पांडेय :  इनके करीब 50 एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला का भी खात्मा भी शामिल।
IPS सुवेंद्र कुमार भगत : पुलिस विभाग में इन्हें क्राइम कंट्रोल मास्टर माना जाता है। करीब 50 एनकाउंटर कर चुके हैं।
IPS आशुतोष पाण्डेय : 30 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले ये आईपीएस किडनैपिंग केस को साल्व करने में एक्सपर्ट हैं।
IPS अमिताभ यश: 36 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। कहते हैं कि अमिताभ जिस जिले में जाते थे, वहां के अपराधी या तो बेल तुड़वाकर जेल चले जाते थे या फिर जिला छोड़ देते थे।
IPS विजय भूषण : करीब 27 एनाकाउंटर किए। गाजियाबाद में बैंक डकैती के समय मौके पर ही डकैतों को मार गिराया था।
IPS गोपाल लाल मीना :  करीब 15 बड़े शहरों में अपराध रोकने पर काम किया। करीब 10 से ज्यादा एनकाउंटर भी किए।
IPS अखिल कुमार : 12 से ज्यादा एनकाउंटर में डकैत निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर भी शामिल।