Tap to Read ➤

भारत के 10 विनाशक हथियार, जिनसे कांपते हैं दुश्मन

भारत के 10 खतरनाक हथियार, जो हमारी सैन्य ताकत को दर्शाता है
Abhijat Shekhar Azad
आईएनएस विक्रमादित्य- भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य दुनिया के 10 सबसे बड़े एयरक्राफ्ट करियर्स में शामिल है।
आईएनस चक्र परमाणु पनडुब्बी - सोवियत समय की अकूला क्लास परमाणु पनडुब्बी भारतीय नौसेना की ताकत है। कई तरफ से हमला करना में माहिर
ब्रह्मोस मिसाइल- इस मिसाइल को दुनिया की सबसे खतरनाक और घातक मिसाइल माना जाता है
S 400 एयर डिफेंस सिस्टम- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार भारत का S-400 दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है
राफेल फाइटर जेट- इसमें हवा से हवा, हवा से जमीन, हवा से शिप और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलें लगाई जा सकती हैं।
सुखोई-30एमकेआई- रूस की तरफ से भारत को मिला एक और दमदार फाइटर जेट. जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अत्याधुनिक बनाया है
बराक8- लंबी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल. इसका उपयोग भारत की सभी सेनाएं करती हैं
अग्नि-5 मिसाइल- भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है
धनुष तोप- 155 mm/45 कैलिबर टोड हॉवित्जर धनुष को साल 2019 में भारतीय सेना में शामिल किया गया है. यह बोफोर्स तोप का स्वदेशी वर्जन है।
वीएल-एसआरएसएएम- भारतीय नौसेना का स्वदेश निर्मित वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल, इसे बराक-1 की जगह जंगी जहाजों में लगाए जाने की योजना है