By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 28, 2020, 02:20
Duration : 02:23
02:23
युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने रणबीर कपूर के गाने पर बिखेरा अपने डांस का धमाकेदार जलवा
युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। चहल टी20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं और इस सीरीज में वह काफी अहम रोल अदा करने वाले हैं। चहल आजकल अपनी मंगेतर धनश्री के चलते लागातर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी बीच धनश्री का एक डांस वीडियो आया है जिसमें वो काफी दमदार मूव्स करते दिखाई दे रहीं हैं। उनके इस वीडियो को जहां काफी फैन्स पंसद कर रहे हैं तो वहीं कई फैन इस पर मजे लेने से भी नहीं चूक रहे हैं।