By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 09, 2018, 04:37
02:12
युसूफ पठान पर गिरी गाज, डोपिंग टेस्ट फेल करने पर 5 माह के लिए हुए प्रतिबंध
युसूफ पठान पर गिरी गाज, डोपिंग टेस्ट फेल करने पर 5 माह के लिए हुए प्रतिबंध | भारतीय क्रिकेट टीम के ज़बरदस्त खिलाड़ी युसूफ पठान के लिए एक बड़ा झटका है. दरअसल डोपिंग टेस्ट फेल करने के कारण उनपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. उनपर बीसीसीआई की ओर से पांच महीने का प्रतिबन्ध लगाया गया है. इसके अलावा अब पठान सैय्यद मुश्ताक़ ट्राफी का हिस्सा भी नहीं बन सकेंगे. आख़िरी बार पठान रणजी ट्राफी में अक्तूबर माह में खेलते नज़र आए थे. जानें इस पूरी ख़बर को इस वीडियो में .