वुमेन T20 चैलेंज का आगाज, जाने इस प्रतियोगिता से जुड़ी हर जानकारी, 3 टीम और 4 दिन तक होगा टूर्नामेंट
Published : May 23, 2022, 06:20
आज से 28 मई तक वुमन टी-20 चैलेंज की धूम रहेगी। तीन टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे। तीन लीग चरण के मैच होंगे और एक फाइनल खेला जाएगा। BCCI ने टीमों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।