वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड: आयरलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार वेस्टइंडीज से उसी के घर में जीती वनडे सीरीज
Published : January 17, 2022, 03:50
रविवार को आयोजित तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया, आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है, इस जीत के साथ आयरलैंड को 10 अंक मिले और वो वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया, आयरलैंड की वनडे रैंकिंग 12 है, जबकि वेस्टइंडीज 8वें पायदान पर है, आयरलैंड ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया, इस मैच में आयरलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 213 रन बनाने थे, जो उसने 31 गेंद रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिए..