By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 26, 2021, 03:30
Duration : 02:02
02:02
भारत बनाम इंग्लैंड : आईसीसी के नियम के अनुसार, जानिये किसे कहते हैं BAD PITCH?
पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीते दो टेस्ट मैचों से पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. चेन्नई में इंग्लैंड की करारी हार के बाद कई क्रिकेटरों ने चेन्नई को पिच को खराब कह डाला. इसके बाद जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला हुआ. तो दो ही दिन में मैच खत्म हो गया. इस पर खूब चर्चा हो रही है. और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि दो दिन में टेस्ट मैच खत्म होने से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर इसका असर पड़ेगा. ऐसी खराब पिच पर, जहाँ बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. वहां मैच कराना नहीं चाहिए. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय. पर आईसीसी का नियम क्या कहता है? इस पर हम आपको बताने वाले हैं कि कब कौन सी पिच को खराब कहा जाता है. आपको बता दें, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) एक ऐसी पिच को 'बैड पिच' करार देता है, जिसमें असीमित उछाल या फिर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला ना हो. हालांकि ऐसा कुछ भी अहमदाबाद की पिच में नहीं था.