बीसीसीआई ने विराट कोहली को दिया था 100 टेस्ट में कप्तानी का ऑफर
Published : January 17, 2022, 12:50
विराट कोहली (Virat Kohli Quit Teat Capataincy) ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही भारतयी क्रिकेट (Team India) में कप्तान कोहली युग का अंत हो गया है. पिछले चार महीनों के अंदर कोहली से तीन फॉर्मेट की कप्तानी चली गई. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli BCCI) चाहते तो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते थे, जो फरवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जाना था.