लखीमपुर में अनूठा मंदिर, वहां भगवान शिव मेंढक पर क्यों विराजते हैं ? |*News
Published : June 29, 2022, 08:20
भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है। यहां इतने मंदिर हैं और इतने उनूठे मंदिर हैं, जिनके बारे में सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। एक ऐसा ही अनूठा मंदिर मौजूद है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में। जहां भगवान भोलेनाथ नंदी पर नहीं बल्कि बिराजते हैं एक मेंढक पर। जी हां, बिलकुल ठीक सुना आपने इस मंदिर में भगवान शिव एक मेंढक पर ही विराजमान हैं। और तो और इस मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ मेंढक की भी पूजा-उपासना की जाती है।