By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 02, 2021, 02:00
Duration : 02:20
02:20
चौथा टेस्ट : उमेश यादव या सिराज, कप्तान कोहली किस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह की जगह चुनेंगे?
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास बड़ी समस्या है. चौथे टेस्ट मैच से पहले कोहली असमंजस में हैं. प्लेयिंग इलेवन को लेकर. कोहली के सामने तीन खिलाड़ी हैं. और उनमें से किसी एक को चुनना है. पहले उमेश यादव, दूसरे मोहम्मद सिराज और तीसरे कुलदीप यादव. अब इनमें से एक कोई एक ही खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह. दरअसल, बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से टीम ने छुट्टी दे दी है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए बाहर होने का फैसला किया है. बुमराह पहले और तीसरे टेस्ट मैच में ही खेल सके थे. वर्कलोड कम करने के लिए बुमराह को लगातार आराम दिया जा रहा है. और माना जा रहा है कि भारत का ये नम्बर वन गेंदबाज अब वनडे सीरिज में भी नहीं खेलेगा.