देश दिनभर: 28 जनवरी 2022 की 10 बड़ी ख़बरें
Published : January 28, 2022, 09:50
दिनभर की तमाम बड़ी ख़बरें देखिए एक साथ सिर्फ यहां. पहली खबर Bhaiyyu Maharaj suicide case को लेकर. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भय्यू महाराज सुसाइड केस में 3 साल बाद फैसला आ गया है। Indore District Court ने शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक, ड्राइवर शरद को दोषी ठहराया है। तीनों को 6-6 साल कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा पूर्व सीएम BS Yediyurappa की डॉक्टर नातिन ने आत्महत्या कर ली है. बेंगलुरु के फ्लैट में उनकी डेडबॉडी लटकी मिली है. और भी दिनभर की पूरी खबर. बस देखे यहां.