By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 01, 2021, 08:20
Duration : 02:45
02:45
1 मार्च 2003 : विश्वकप में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 98 रनों की ऐतिहासिक पारी
1 मार्च भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन एक ऐसा मैच भारतीय फैन्स ने देखा, जिसे आने वाले 100 सालों तक याद रखा जाएगा. ये दिन सचिन और भारतीय फैन्स के लिए ख़ास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन पाकिस्तान को सचिन ने खून के आंसू रुलाया था. वो दिन आज भी लोगों के जहन में हैं. साल 2003 और दिन 1 मार्च. विश्वकप मैच. ग्राउंड सेंचुरियन. सचिन ने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 75 गेंदों में ही 98 रन ठोक डाले थे. और पाकिस्तान के सरे तेज गेंदबाजों को धो दिया था. क्या वसीम अकरम, क्या वकार युनिस और क्या शोएब अख्तर. सचिन के प्रहार से कोई नहीं उस दिन बचा था. सचिन शतक से भले ही चूक गए पर उन्होंने भारत को को 6 विकेट से जीत दिला दी.