तसलीमा नसरीन ने सरोगेसी पर किया ये ट्वीट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Published : January 23, 2022, 04:30
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस (Actress Priyanka Chopra and singer Nick Jonas) सरोगेसी (surrogacy) के जरिए माता-पिता बन गए हैं। प्रियंका और निक को सरोगेसी के जरिए एक बेबी गर्ल हुई है। जिसके बाद राइटर तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली महिलाओं के बारे में ट्वीट (tweet) करके एक नई बहस शुरू कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी राय देते हुए कहा कि ‘उन माताओं को कैसे महसूस होता है जब वो सरोगेसी के जरिए रेडीमेट बच्चे हासिल करती हैं? क्या उनमें बच्चों के लिए वहीं भानवाएं होती हैं जो जन्म देने वाली माताओं में होती है?’