By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 23, 2021, 08:00
Duration : 02:01
02:01
सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से अरबपति बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने सुरेश रैना
आईपीएल ने कुछ खिलाडियों को अरबपति बनाया है. यानी सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से ही अरबों रूपये कमाए हैं. अब तक सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ आईपीएल से 100 करोड़ से ज्यादा रूपये कमाए हैं. वो तीन में एमएस धोनी टॉप पर है. फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा आ जाते हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है. नाम है सुरेश रैना. जी हाँ, 100 करोड़ी क्लब में सुरेश रैना एंट्री मारने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले सुरेश रैना ने अब तक सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से 99.7 करोड़ की कमाई की है. सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स से एक सीजन के लिए 11 करोड़ सैलरी लेते हैं. अब तक रैना आईपीएल में 12 सीजन खेल चुके हैं. आईपीएल 2008 से आईपीएल 2019 तक रैना ने 10 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबकि 2 सीजन गुजरात लॉयन्स के लिए खेले. सुरेश रैना के सैलरी की बात करे तो आईपीएल 2008 में उन्हे चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये देती थी.