By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 05, 2020, 08:20
Duration : 02:43
02:43
शिखर धवन : कहानी टीम इंडिया के गब्बर की, जिन्होंने कंगारूओं को डेब्यू पर ही धोया था
टीम इण्डिया में जगह बनाना हर खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं. जो डिजर्व करते हैं कि उन्हें खेलने का मौका मिले. पर कभी मौका नहीं मिलता है. और कुछ खिलाड़ियों की एंट्री ही लेट होती है. इंटरनेशनल लेवल भारत की तरफ से लेट एंट्री वालों का जब भी जिक्र होता है. तो शिखर धवन का नाम लिया जाता है. शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं. जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही मौका मिल जाना था. पर सहवाग के शानदार फॉर्म और गंभीर की वजह से तुरंत मौका नहीं मिला. और उन्हें लगभग इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम र्कहने के लिए आठ साल का इन्तजार करना पड़ा. दरअसल, किसी भी खिलाड़ी का पीक फॉर्म तब होता है. जो वो अंडर-19 क्रिकेट खेलता है.