By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 27, 2021, 09:00
Duration : 01:48
01:48
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2018 में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से अपनी प्रतिभा व शानदार गेंदबाजी के दम पर वो दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने लगे। साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को नेशनल टीम में जगह मिली थी और सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैचोँ की अनुभव होने के बावजूद उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया था। शाहिन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 15 टेस्ट, 22 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों में मिलाकर उन्होंने कुल 117 विकेट लिए हैं।