By : Oneindia Hindi Video Team
Published : April 09, 2018, 03:36
01:41
सलमान खान ने किया तीन उंगलियों से इशारा, ये है इसका राज
सलमान खान काले हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिलने के बाद प्राइवेट हैलीकॉप्टर से देर शाम अपने घर मुंबई पहुंचे थे. यहां सलमान के स्वागत के लिए उनके घर के बाहर सैकड़ों फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था. इस दौरान सलमान खान ने अपने घर की बालकनी ने फैंस को तीन उंगलिया दिखाई आइए जानते है कि सलमान की इन तीन उंगलियों के इशारे का क्या मतलब था